ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव ने नहीं सुनी ग्रामीणों की समस्या
सहसवान – एक तरफ सरकार आम जनमानस को राहत पहुंचाने हेतु तमाम लोक कल्याकारी योजनाओं को लागू कर नागरिकों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है,तो वहीं इन योजनाओं को धरातल से जुड़े कर्मचारी,व प्रधान पद संभालने वाले जिम्मेदारों पर पलीता लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
मामला जनपद बदायूं के विकास खण्ड सहसवान अन्तर्गत ग्राम पंचायत समसपुर बल्लू से जुड़ा है,यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि ये हैंडपंप काफी समय खराब पड़ा है ,जिससे आसपास के लोगों एवं राहगीरों को पानी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है,ग्रामीणों ने बताया कि इस हैंडपंप की मरमत हेतु कई बार ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव से कहा लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है,पानी की किल्लकत को लेकर ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर कार्यवाही की मांग की है।