आज दिनांक 25 नवंबर 2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाइयों की स्वयंसेविकाओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) इन्दु शर्मा के निर्देशन में प्रथम तथा द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अनीता सिंह तथा डॉ॰ प्रीति वर्मा द्वारा माय भारत आउट रिच प्रोग्राम के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अनीता सिंह के द्वारा स्वयं सेविकाओं को माय भारत आउट रिच प्रोग्राम के अंतर्गत माय भारत के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि माय भारत युवाओं और भारत सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है तथा यह युवाओं को एक एकल विंडो प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से 15-29 वर्ष के युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके भारत सरकार द्वारा समय-समय पर उपलब्ध विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का विकास कर सकती हैं,अनुभावात्मक सीखने के अवसर प्राप्त कर सकती हैं तथा किस प्रकार स्वैच्छिक कार्य और सामुदायिक निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के बारे में भी बताया जिसके अंतर्गत युवाओं को ₹5000 मासिक भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे। द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰प्रीति वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि राजनीति में भी युवाओं को अवसर प्रदान किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत बिना पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को शामिल करने की योजना है। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेविकाओं तथा छात्राओं ने प्रण लिया कि वह माय भारत पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करेगी तथा सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कौशल तथा अनुभावात्मक शिक्षा से संबंधित इंटर्नशिप प्रोग्राम तथा अन्य इवेंट्स में हिस्सा लेंगी तथा अपने आप को सशक्त करेंगी ।