भारतमाता की जय !
वंदे मातरम् !!
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!
२६ नवंबर २०२४ को विधि दिवस के अवसर पर होगा सत्याग्रह ।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे विधि दिवस के अवसर पर २६ नवम्बर २०२४ को दिन में १०:३० बजे जिला मुख्यालय बदायूं पर भारतीय संविधान से विदेशी प्रावधान हटाए जाने, एवम भारतीय कानून राष्ट्र भाषा हिंदी में बनाए जानें सहित अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह किया जाएगा।
सभी पदाधिकारियों व सहयोगियो की समयानुसार निर्धारित वेश में उपस्थिति आवश्यक है।
जय हिन्द !!!
हरि प्रताप सिंह राठोड़
अधिवक्ता
अध्यक्ष/ संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
९५३६१६२४२४
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।