आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) इन्दु शर्मा के निर्देशन में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्या ने संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए सभी को शपथ ग्रहण कराई कि हम सब उद्देशिका का पालन करेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने संवैधानिक आदर्शों एवं संविधान की महत्ता के विषय में जानकारी दी l द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि आज हमने संविधान स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने संविधान से संबंधित स्लोगन तैयार किए एवं स्वयं सेविकाओं की एक रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं l