महाराणा प्रताप जंयती समारोह की बनी योजना।
क्षत्रिय महासभा बदायूं की जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के शिव पुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर मुख्य ट्रस्टी धनपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। बैठक में महासभा के जिला, तहसील व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
बैठक में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “”बब्बू भईया”” को पुन: विधायक निर्वाचित होने पर महासभा द्वारा स्वागत किया गया।
बैठक में विचार वयक्त करते हुए विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” ने कहा कि हम समाज और संगठन के प्रति सदैव सपर्पित रहे हैं, समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की मेरी हर संभव कोशिश रहेगी। समाज और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मेरा प्रयास रहेगा। क्षत्रिय महासभा बदायूं द्वारा समाज हित में निरन्तर उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, इसी कारण महासभा ने समाज के मध्य महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।
क्षत्रिय महासभा बदायूं के कार्यकारी अध्यक्ष डाल भगवान सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। जनपद बदायूं में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के पश्चात महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तियों के द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने लगे हैं। मुख्य कार्यक्रम प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रतिमा स्थल के निकट ही आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालो को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही भामाशाह सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ सुशील कुमार सिंह, आचार्य प्रताप सिंह, धनपाल सिंह, विजय रतन सिंह, राणा प्रताप सिंह, मुनीश कुमार सिंह, जग मोहन सिंह, शिशुपाल सिंह, रतनवीर सिंह, अखिलेश चौहान, जगपाल सिंह, करुणा सोलंकी, सतेंद्र पाल सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, राजपाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, अलंकार सिंह तोमर, अवनीश कुमार सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, सरिता सिंह, रजनी सिंह, सौरभ सिंह, दुष्यंत कुमार रघुवंशी, सुरेश सिंह, राहुल प्रताप सिंह, अभिषेक पुंडीर, राजू सोलंकी, मनोज चंदेल, शोभित तोमर, गौरव सिंह, यश तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।