27 मार्च को फिरोजाबाद में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के 62वे प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री बीएल वर्मा जी रहे। अधिवेशन में बदायूं जिले की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें हरिमोहन सिंह पटेल को बदायूं जिले का पुनः जिला संयोजक नियुक्त किया गया, साथ में अंकित पटेल जी को प्रदेश सहमंत्री, नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज में प्रोफेसर डॉक्टर मोहन लाल मौर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष, बदायूं निवासी सर्वज्ञ गुप्ता को प्रांत सोशल मीडिया संयोजक, अर्जुन राठौर को जिला सह संयोजक, राजेंद्र वर्मा को जिला प्रमुख घोषित किए गए।