कार्यशाला में राउमावि गुपडी़ के स्वयंसेवकों एवं ग्राम पंचायत गुपड़ी व माल की टूस के समस्त विद्यालयों के स्वयंसेवक को प्रशिक्षण देने के लिए दक्ष प्रशिक्षक हेतु शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोनिका जोशी ने की। दक्ष प्रशिक्षक निरंजन पटवारी व्याख्याता ढावा ने प्रशिक्षण दिया।
प्रसत्र को मंगल कुमार जैन व.अ. एवं रईस मोहम्मद खान व्याख्याता ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को ग्राम में कोविड-19 के कारण बुरी तरह से प्रभावित शैक्षिक माहौल को सकारात्मक रूप से ठीक कर बच्चों को सक्रिय रूप से पढ़ाई से पुनः जोड़ने में सहयोग देने के लिए कहा गया। संपूर्ण कार्यशाला का संचालन मंगल कुमार जैन वरिष्ठ अध्यापक ने किया।