December 3, 2024

सूचना सहयोगी –  गुड़िया बिंद

जौनपुर – पतराही गाांव में 2 मई के  अग्नि कांड में

राजभर बस्ती में बीते सोमवार के दिन संजय राजभर के घर करीब 6:00 बजे शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई थी , इसमें उनके सारे सामान एवं अनाज भूसा चारपाई खाने-पीने के सारे सामान जलकर राख हो गए घर में कुछ नहीं बचा जिसमें उनका लाखों का नुकसान हुआ, मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद/ विधानसभा केराकत के विधायक  तूफानी सरोज ने।

3000 का आर्थिक सहयोग कर, हर संभव मदद का दीया भरोसा और रहने के लिए बीडियो से आवास एवं मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया, मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सिया राम राजभर (उर्फ )पप्पू, बबलू यादव, गुलाब राजभर, राजनाथ राजभर, सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *