JANDRASHTI

बिजली की चिंगारी से लगी आग,गरीब का सब कुछ स्वाह – प्रशासन ने 3 दिन के बाद भी नहीं की मदद

जौनपुर – मिली जानकारी के अनुसार यह खबर जौनपुर के पतरही गाँव राजभर बस्ती की है संजय राजभर के घर मे सोमवार की शाम 6:00 बजे 02/05/22 को करंट की चपेट में आने से उनकी झोपड़ी में लगी आग सारे कपड़े, 5000 का भूसा , और भूसे में रखे अनाज एवं रजाई, कपड़ा, चारपाई , तथा बिजली तार, बोर्ड, मीटर,एवं सीमेंट का चादर

8 कुंटल गेहूं,
4 कुंटल चावल
1 कुंटल सरसों
6 हजार नगदी रुपैया
तथा अन्य सामान भी जलकर राख हो गए, ग्रामीणों ने दौड़ कर आग पर काबू किया और बिजली ऑफिस को फोन करके कटवाया गया तब तक झोपड़ी एवं सामान जलकर राख हो चुकी थी, संजय राजभर के पास अब कुछ खाने पीने रहने का कोई भी व्यवस्था नहीं है, बीवी बच्चे भूखे नीम की पेड़ के नीचे पड़े हैं संजय राजभर बहुत ही गरीब आदमी है, इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी अभी तक कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे और ना ही विधायक सांसद पहुँचे सिर्फ (लेखपाल ) उमेश सोनकर एवं ग्राम प्रधान सियाराम राजभर उर्फ (पप्पू ) ने पहुंचकर निरीक्षण किया और मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया,
फिल हाल झोपड़ी में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

 

जौनपुर से सूचना सहयोगी गुड़िया बिंद की रिपोर्ट

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button