सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सहायता शिविर आयोजित।
14 नवंबर को जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में 188 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ………”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि विधि दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तन मन से जुट जाएं, नए लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास करें। लोकहित के विषय निरन्तर उठाते रहे। जनपद की वेबसाइट को लोकोपयोगी बनाने हेतु जिलाधिकारी बदायूं से संगठन का प्रतिनिधि मंडल भेट करेगा तथा स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध पत्र भी सौंपा जाएगा।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, प्रदेश समन्वयक डा सुशील कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, सह मंडल समन्वयक अभय माहेश्वरी, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, असद अहमद, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, नरेश चंद्र, सूरज पाल, गौरव, भुवनेश कुमार, ओमवीर, देवेन्द्र शाक्य, लल्लू सिंह, महीपाल सिंह, धर्मपाल सिंह आदि की सहभागिता रही।