क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान मे दीपोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक व वीरांगना चौक पर आज जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात् सांयकाल पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक व वीरांगना चौक को दीपो से सजाया।
महाराणा प्रताप चौक पर पूर्व मंत्री व नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने प्रभु राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, संरक्षक सैनिक सभा सुरेश पाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, जिला संयोजक शिक्षक सभा रूप किशोर सिंह, जिला सचिव शिक्षक सभा डॉ प्रदीप कुमार सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।