November 21, 2024

शीर्ष समिति की बैठक में बनी सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन २०२४ की योजना।

सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन में देश भर के प्रतिष्ठित सूचना कार्यकर्ता व विधिवेत्ता करेगे सहभागिता।

सभ्य समाज में कलंक हैं घूसखोरी की घटनाओं में वृद्धि।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे २११वे सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। साथ ही विधि दिवस के अवसर पर २६ नवम्बर २०२४ को जिला मुख्यालय बदायूं पर आयोजित होने वाले सप्तम सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन की रणनीति तैयार की गई।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व सहयोगियों द्वारा नागरिकों में चेतना उत्पन्न करने हेतु गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस दिनांक २८ सितम्बर २०२४ से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस दिनांक १२ अक्टूबर २०२४ तक सूचना के अधिकार से परिचित कराएं जानें हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया तथा लोकहित के विषय उठाए गए। घूसखोरी की घटनाओं में वृद्धि सभ्य समाज में कलंक हैं। जिन कार्यालयों में घूसखोर पकड़े जा रहे है उन कार्यालयों की निगरानी के साथ ही कार्यालय अध्यक्ष की भूमिका की जाँच भी आवश्यक है। घूसखोरी की घटनाओं पर बड़े अधिकारियों का मौन संदेहास्पद है। घूसखोरी रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे है।

श्री राठोड़ ने कहा कि विधि दिवस के अवसर पर २६ नवम्बर २०२४ को ” सप्तम सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन २०२४” का आयोजन जिला मुख्यालय बदायूं पर किया जाएगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठत सूचना कार्यकर्ता एवम विधि वेत्ता सहभागिता करेगे। सम्मेलन में देश के श्रेष्ठ सूचना कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया जाएगा।

योजना बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेश पाल सिंह चौहान, डॉ एस के सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक राम लखन, महेश चन्द्र , तहसील समन्वयक बदायूं कृष्ण गोपाल, सह तहसील समन्वयक नेत्र पाल आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *