नवरात्रि के उत्सव में गरबा और डांडिया दो महत्वपूर्ण नृत्य-परंपराएं हैं
नवरात्रि उत्सव एवं डांडिया
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर (कैप्टन) इंदु शर्मा के निर्देशन में नवरात्रि की उपलक्ष्य में डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले इस उत्सव में बीए प्रथम,तृतीय एवं पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया। गरबा में प्रथम स्थान गौरवी एवं उनके ग्रुप की छात्राओं को मिला एवं डांडिया में द्वितीय स्थान गुनगुन एवं उनके ग्रुप को दिया गया।
गरबा एवं डांडिया एक परंपरागत नृत्य है।नवरात्र के अवसर पर गरबा किया जाता है। डांडिया रास देवी दुर्गा के सम्मान में आयोजित किया जाता है। डॉ उमा सिंह गौर,डॉ शिखा पांडे,डॉ शुभी भसीन निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।सांस्कृतिक प्रभारी डॉ इति अधिकारी द्वारा कहा बताया गया कि नवरात्रि के उत्सव में गरबा और डांडिया दो महत्वपूर्ण नृत्य-परंपराएं हैं, जिनका न केवल सांस्कृतिक महत्व है, बल्कि धार्मिक पहलू भी है। सांस्कृतिक सदस्या डॉ वंदना वर्मा द्वारा कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की डॉ श्रद्धा यादव,डॉ अनीता,डॉ निशा,असि. प्रो. शालू,डॉ प्रीति,असि.प्रो.अवनिशा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहें।