समाज कल्याण विभाग एवम उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के सभागार में छात्रवृत्ति समीक्षा बैठक अयोजित कर शैक्षिक सत्र वर्ष 2022 -23 में सभी वर्गों की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र शीघ्र अग्रसारण करने हेतु सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली डॉ संध्या रानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में बदायूं जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यगण के साथ सभी महाविद्यालयों एवम तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति प्रभारी उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजन्म ने प्राचार्यगण से महा विद्यालय वार आवेदन पत्र अग्रसारण की रिपोर्ट प्राप्त कर कारणों की समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत आवेदन के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 श्रद्धा गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहिल आज़म, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सन्तोष कुमार, जिला छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, महाराज सिंह आदि ने छात्रवृत्ति संबंधी नियमों और शासन की प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ शिवराज सिंह, डॉ फैजान अहमद, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ गौतम सिंह, डॉ हिमांशु , डॉ सतीश कुमार, डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ विशेष कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ मितिलेश कुमार, डॉ राकेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।