सहसवान – क्षेत्र अन्तर्गत राजस्व ग्राम कोल्हाई में उपजिलाधिकारी सहसवान के आदेश पर गाटा संख्या 185 रकबा 0.417 व गाटा संख्या 187 रकबा 0.171 को आज दिनाँक 13 अक्तूबर 2022 को अवैध कब्जा धारकों से भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया,ग्राम प्रधानपति ने बताया कि जिस भूमि को कब्जा मुक्त किया जा रहा है|
वह भूमि लगभग तीस वर्ष पूर्व में सरकार द्वारा नसबंदी योजना में लोगों को पट्टे आवंटित किये गये थे, इन पट्टों को लगभग 7 वर्ष पूर्व में कोई पट्टे से सम्बंधित प्रपत्र नहीं होने के कारण सरकार ने पट्टे खारिज कर दिय थे लेकिन उन पट्टे की भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा किये हुये हैं जिनको कई बार विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया लेकिन लोगों ने उक्त भूमि से कब्जा नहीं हटाया आज एसडीएम साहब की के आदेश पर टीम आई हुई है जिसे पुलिस बल की तैनाती में कब्जा मुक्त कराया जा रहा है|
कब्जा मुक्त कराने वाली पांच सदस्यीय टीम में कानूनगो विनोद कुमार साहू,लेखपाल लालबहादुर यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, एचजी पीताम्बर सिंह ग्राम प्रधानपति राममूर्ति उर्फ पप्पू मौर्य, प्रधान पुत्र रंकज शाक्य, पंचायत सदस्य पति वासुदेव सिंह ने कब्जा हुई सम्पत्ति पर ट्रैक्टर हल चलवा कर जोत कब्जा मुक्त कराया गया, कब्जा मुक्त कराते वक्त कुछ अवैध कब्जा धारक मौजूद थे उनके द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया।
कब्जा मुक्त कराते समय ग्रामीण भी मौजूद रहे|