November 21, 2024

राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जुटे सूचना कार्यकर्ता।

सूचना के अधिकार को हतोत्साहित करने वाले तत्वों के विरुद्ध जारी रहेगा संघर्ष।

राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में जनपद के प्रमुख सूचना कार्यकर्ता मालवीय आवास गृह पर अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्र हुए। सर्व प्रथम राष्ट्र राग “रघुपति राघव राजाराम……..” का कीर्तन कर सूचना कानून को दुर्बल बनाने वाले तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई

 

तत्पश्चात समस्त सूचना कार्यकर्ताओ ने पांच पांच आवेदन तैयार कर विभिन्न विभागों को प्रेषित किए। तदनतर एक दस सुत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री को प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि आज़दी के बाद सर्वाधिक उपयोगी अधिकार नागरिको को वर्ष २००५ में प्राप्त हुआ, सूचना का अधिकार मिले आज सत्तरह वर्ष हो गए हैं। यह कानून अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुआ है।

नागरिकों ने सूचना के अधिकार का प्रयोग करके अनेक बड़े घोटाले उजागर किए हैं। भ्रष्ट तत्त्व इस कानून से घबराकर इसे दुर्बल और निष्प्रभावी बनाने में लगे हुए हैं। सूचना कार्यकर्ता भ्रष्ट तत्वों को सफल नहीं होने देगे तथा निरंतर ऐसे तत्वों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखेंगे। आज राज्य सरकार के तीस मंत्रालयों सहित राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, सभापति विधान परिषद एवम् अध्यक्ष विधानसभा के कार्यालयों से भी सूचनाएं मांगी गई है।

श्री राठोड़ ने कहा कि अब तक हम लोकहित के विषयों पर सूचना मांगते थे, अब सूचना अधिकार को संरक्षित करने हेतु सूचनाएं मांगी जायेगी। राज्य सरकार के साथ ही भारत सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों से भी सुचना प्राप्त करने हेतु आवेदन किए जायेगे। आवेदन का निर्धारित समय में निस्तारण न करने वाले लोक सूचना अधिकारियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों का आश्रय लेकर अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं रामलखन, सह तहसील समन्वयक मो इब्राहीम, डॉ मोहन स्वरुप शाक्य, टीकम सिंह, प्रमोद कुमार, नेत्रपाल, मंगल सिंह आदि सूचना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

IMG_20221013_135131-1024x459.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *