दसवें दिन धरना स्थगित।
सिविल बार परिसर में कब्जा करने एवम बार सचिव के साथ अभद्रता एवम हिस्ट्री शीटर द्वारा अध्यक्ष को धमकाने के प्रकरण में दर्ज मुकदमें में कार्यवाही न होने तथा अभियुक्त की गिरफ़्तारी न किए जाने से क्षुब्ध होकर कलमबंद हड़ताल के बाद बेमियादी धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा। आज धरने पर नरसिंह प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, सुभाष चंद्र सक्सेना एडवोकेट, सोना गुप्ता एडवोकेट, कौशलेंद मोहन शर्मा एडवोकेट बैठे। आम सभा में अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा के पश्चात धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम स्वरुप वैश्य एडवोकेट, सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट, हेमेंद्र रेंडर एडवोकेट, राधा रमन गुप्ता एडवोकेट, हिमांशु कुमार एडवोकेट, अनवर आलम एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, असरार अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, अनुराग शर्मा एडवोकेट, सुनील सक्सेना एडवोकेट, विवेक कुमार रेंडर एडवोकेट, शिसनेस सक्सेना एडवोकेट, जफर अहमद एडवोकेट, प्रशांत शंखधार एडवोकेट, विवेक कुमार रेंडर एडवोकेट, मधुकर शर्मा एडवोकेट, अंशुल गुप्ता एडवोकेट, राघव पाठक एडवोकेट, सुधीर मिश्रा एडवोकेट , सोना गुप्ता एडवोकेट, नितिन गुप्ता एडवोकेट, वीरेंद्र पाल एडवोकेट, आदि सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।