November 6, 2024

 

जिला सिविल बार एसोसियेशन बदायूं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवागत जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल का पदाधिकारीगण एवम सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्वागत से अभिभूत जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे बदायूं भेजा जा रहा है तो मुझे अत्यन्त हर्ष हुआ कि मैं अपने परिवार में जा रहा हूं। सिविल बार के अधिवक्तागण योग्य व व्यवहार कुशल है। सिविल बार के वर्तमान में उच्च न्यायालय बदायूं में न्यायमूर्ति हैं। मेरे कार्यकाल में अधिवक्ताओ को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रघान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सत्य प्रकाश , प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश रामकेश, अपर जिला जज राजकुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप भारती, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट, सचिव अरविंद पाराशरी एडवोकेट, हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, जफर अहमद एडवोकेट ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम स्वरुप वैश्य एडवोकेट, सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट, असरार अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, ब्रजपाल सिंह एडवोकेट, अनुराग शर्मा एडवोकेट, राजीव सक्सेना एडवोकेट, सुनील सक्सेना एडवोकेट, शिसनेस सक्सेना एडवोकेट, कौशलेंद्र मोहन शर्मा एडवोकेट, प्रशांत शंखधार एडवोकेट, विवेक कुमार रेंडर एडवोकेट, मधुकर शर्मा एडवोकेट, अंशुल गुप्ता एडवोकेट, राघव पाठक एडवोकेट, सुधीर मिश्रा एडवोकेट , सोना गुप्ता एडवोकेट, नितिन गुप्ता एडवोकेट, शब्बीर गाजी एडवोकेट आदि सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *