November 22, 2024

अलंकार साहित्यिक और सामाजिक मंच उन्नाव इकाई के तत्वावधान में व रामनगर परिवार के सहयोग से रविवार को नगर में काव्य गोष्ठी व भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, कार्यक्रम मे मथुरा से पधारे कवि रामेंद्र बृजबासी का सम्मान किया गया

एवं मंच पर ही केक काटकर कवि सुरेश साहनी का जन्म दिन मनाया गया,जिसके बाद क्षेत्र के जाने – माने रचनाकारों द्वारा अपने-अपने अंदाज में किए गए काव्यपाठ ने परिसर को श्रोताओं को तालियों से गुंजायमान किया. काव्यपाठ के बाद देर शाम को श्री राधा-कृष्ण की आरती के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ.

जिसमें नन्हें- मुन्ने बच्चों ने गीत व नाटकों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई भव्य झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं.

कार्यक्रम मुख्य आयोजनकर्ता रवि शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ. आयोजक मंडल में अतुल शुक्ला, महेंद्र विश्वकर्मा, अंशु भदौरिया, राहुल पांडे, पंकज पाल, योगेंद्र यादव, विपिन तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *