उत्तर प्रदेश समाचार

डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को पूर्व मंत्री श्री डी .पी यादव के कर कमलों से मिले निशुल्क स्मार्टफोन। (उत्तर प्रदेश सरकार की योजनांतर्गत)

डी.पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत पूर्व केबिनेट मंत्री सांसद व विधायक सहसवान श्री डी. पी यादव (महाविद्यालय संस्थापक) के द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष के 117 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किये गये।


स्मार्टफोन मिलते ही हर विद्यार्थी का चेहरा खुशी से झूम उठा। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी .पी यादव जी के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व नोडल अधिकारी डॉ जे .पी सिंह , राजकीय महाविद्यालय नाधा, डॉ अनिल कुमार राजकीय महाविद्यालय बदायूं , ‌श्री जितेन्द्र यादव , प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव के द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया।


अपने उदबोधन में डी. पी यादव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – स्मार्टफोन वितरण योजना आपको वर्तमान से जोड़ती है । आज के वैज्ञानिक युग में आनलाइन पढ़ाई भी आवश्यक हो गयी है ।गत वर्ष कोरोना काल में भी डी .पी महाविद्यालय के छात्रों ने अपने घर भी पढ़ाई आनलाइन /आफलाइन भी जारी रखी ।आज बहुत सारी प्रतियोगिता भी आनलाइन होती हैं जिसमें अब आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते हो। फोन का उपयोग उत्तम कार्य के लिए करो। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए उत्तम योजना है।
शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. जे. पी. यादव व डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा – हमें आज के दौर में फोन अति आवश्यक हो गया है जिसका आप सभी उचित व उपयुक्त प्रयोग करें।


लाभार्थी योजना में शामिल छात्र छात्राओं में कु अरीशा ने खुशी जताते हुए बताया कि हम लोग पिछले वर्ष से स
स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे । फिजा ,मुस्कान, आलिया,सूरजपाल, रतन माहेश्वरी, खुश्बू , अल्ताफ,मयूर, आदि अनेक छात्र छात्राएं लाभार्थी बने।
प्रवक्ता वर्ग में डॉ मुकेश राघव,श्री ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, दिव्यांश सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना,गुलनार जमील,विनोद यादव, नितिन माहेश्वरी ,सत्यपाल राव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।


कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश राघव व श्री भूपेन्द्र कुमार ने किया।
अंत में प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने सभी लाभार्थी को शुभकामनाएं देते हुए सभी आगंतुकों को आभार ज्ञापित किया।
प्राचार्या
डॉ . शुभ्रा माहेश्वरी
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सहसवान

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button