उत्तर प्रदेश समाचार

उझानी निवासी शिक्षक अरुणकुमार ने एक बार फिर बढ़ाया बदायूँ का मान, देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ सम्मान

अरुण कुमार पुत्र श्री प्रेमशंकर गुप्ता नगर उझानी जिला बदायूँ के मूल निवासी है जो संविलियन विद्यालय मलंगपुरवा ब्लॉक बलहा जिला बहराइच में कार्यरत है नवाचारी शिक्षक अरुण कुमार ने एक बार फिर बदायूँ का मान बढ़ाया, अपने विशेष देशप्रेमी नवाचार के लिए किए प्रयासों के लिए, अरुण कुमार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सम्मानित किया गया है यह सम्मान देहरादून के राज्यसभा सांसद मा.नरेश बंसल देहरादून महापौर मा. सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, रुड़की मेयर गौरव गोयल एवं कार्यशाला संयोजिका गार्गी मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रदान किया। देहरादून में अभ्युदय वात्सल्यम द्वारा हुई एक दिवसीय अखिल भारतीय शैक्षिक नवाचार, प्राकृतिक/जैविक कृषि, शिल्प उद्यमी, पर्यावरण पर्यटक , आध्यात्मिक विज्ञान समागम 2022 की कार्यशाला में देश भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों का चयन किया गया

जिसमें बहराइच से अरुण कुमार का चयन किया गया जो बदायूँ के मूल निवासी है। कार्यशाला के दौरान अरुण कुमार गुप्ता द्वारा किये जा रहे विगत चार वर्षों से अनवरत प्रयासों व उनकी प्रखर सोच, भारत के भावी भविष्य के समक्ष इतिहास में गुमनाम व प्रसिद्ध क्रांतिकारियों व बलिदानियों को उनके आदर्श के रूप प्रस्तुत करना, जिससे ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।मंच पर आसीन महानुभावों द्वारा सराहा गया व आशीर्वाद दिया गया। इससे पहले अरुण कुमार देश मे कई बार सम्मान पाकर देवीपाटन मंडल को गौरवान्वित किया है।सम्मानित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा व शिक्षकों ने अरुण कुमार को बधाई दी ।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button