तहसील स्तरीय बैठक में बनी कार्य योजना ।
सूचना के अधिकार के प्रयोग से करे व्यवस्था की निगरानी।
वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु बने कानून बने सक्रिय।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में सहसवान तहसील के सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन ग्राम धापड़ में किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ….”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु के पांच वयोवृद्ध नागरिकों की सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट ने कहा कि नागरिक इस देश के वास्तविक स्वामी हैं। उन्हें व्यवस्था का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे कार्यक्रमों से नागरिकों को दायित्व बोध कराकर उनमें निगरानी की प्रवृत्ति विकसित करने हेतु निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज वयवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। नागरिकों के अज्ञान का लाभ उठाकर ही लोकसेवक/ राजकीय सेवक राजा जैसा आचरण कर रहे हैं। सभी प्रशिक्षित होकर अन्य नागरिकों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़े ताकि व्यवस्था परिवर्तन हो सके। प्रशिक्षित नागरिक ही व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बन सकेंगे। अधिकारीगण नागरिकों से संवाद नहीं करना चाहते हैं, सी यू जी नम्बर पर नागरिकों से बात नहीं करते, बड़े अधिकारी जनता से मिलने हेतु अपने अधीनस्थ को कार्यालय में बैठा देते हैं। सूचना कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे सूचना के अधिकार का प्रयोग करके निष्क्रिय होती जा रही व्यवस्था को सक्रिय बनाने का कार्य करें।
श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना के अधिकार के प्रयोग से हमें रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, डग्गामारी व मिलावटखोरी के समूल विनाश के लिए कार्य करना है। सूचना के अधिकार सहित अन्य लोक उपयोगी व्यवस्थाओं को नौकरशाही निष्प्रभावी बनाने में लगी है, सूचना के अधिकार को क्रियाशील बनाए जाने , वरिष्ठ नागरिकों, उपभोक्ताओं व श्रमिकों के हित में अभियान को गतिशील बनाया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता , रामगोपाल माहेश्वरी, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह मंडल समन्वयक अभय माहेश्वरी, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, अनेकपाल सिंह एडवोकेट, समाजसेवी टीकम सिंह, सरदार सिंह, सुरेश चंद्र, विन्टू यादव, प्रमोद कुमार, राजवीर, भुवनेश कुमार, भुजवीर, टीटू, सैलेश कुमार, सतीशचंद्र, दिनेश शर्मा, अजय पाल, अमरपाल, पप्पू सिंह, दानवीर, मुन्ना लाल, सोमवीर, रजत सिंह, पिंटू सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, मनोज कुमार, धीरेंद्र पाल सिंह, अमन सोलंकी, नरेश, राज पाल सिंह आदि की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन तहसील समन्वयक बदायू राम लखन ने किया । कार्यक्रम संयोजक आर्येंद्र पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहभोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।