सभी सूचना कार्यकर्ता 25 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक जनपद बदायूं में निर्मित अमृत सरोवरो व मनरेगा के अन्तर्गत अब तक निर्मित अन्य सरोवरों का निम्न व अन्य बिंदुओं पर भ्रमण करके करेगे अध्ययन
# सरोवर के निर्माण में कितना धन व्यय हुआ ?
# सरोवर एक से अधिक बार तो निर्मित नही हुआ है।
# सरोवर को मनरेगा जाब कार्ड धारकों द्वारा खोदा गया है या जे सी बी मशीन द्वारा।
# जिन श्रमिकों द्वारा सरोवर की खुदाई की गई है, उन्ही वास्तविक श्रमिकों को ही भुगतान किया गया है।
# सरोवर पर व्ययनित धनराशि का विवरण ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर अंकित किया गया है या नहीं।
# सरोवर जिस उद्देश्य से निर्मित किया गया है, उस उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है।
# सरोवर में जल की उपलब्धता।
@ उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु अमृत सरोवरों पर भ्रमण करें।
@ मोबाइल के द्वारा फोटो लें, वीडियो बनाये।
@ आय व्यय का विवरण जानने हेतु आर टी आई का प्रयोग करें।
————————————————–
कठिनाई होने पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक, तहसील समन्वयक, सह तहसील समन्वयक से सम्पर्क करें।
—————————————————
हरि प्रताप सिंह राठोड़
अधिवक्ता
मुख्य प्रवर्तक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान
9536162424
********************************
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।।
। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।
********************************