दूसरी किश्त से वंचित लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक करने से परहेज क्यों।
पंचायत राज विभाग सूचनाएं देने में कर रहा है आनाकानी।
सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने 24 मई 2022 को पंचायत राज विभाग बदायूं के लोक सूचना अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर निम्न सुचनाएं मांगी :-
“” जनपद बदायूं में वर्ष 2017, 2018 व 2019 के उन लाभार्थियो की सूची , जिन्हे शौचालय निर्माण हेतु दूसरी किश्त का अभी तक भुगतान नहीं किया गया हैं, उपलब्ध करावे।””
लोक सूचना अधिकारी द्वारा विहित अवधि में वांछित सूचनाएं उपलब्ध न कराकर जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिनांक 25- 06- 2022 को पत्र संख्या 2017 निर्गत कर एक सप्ताह में आख्या मांगकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली गई।
निर्धारित अवधि में सुचनाएं प्राप्त न होने पर विवश होकर प्रथम अपील उप निदेशक पंचायत राज विभाग बरेली मंडल बरेली के समक्ष प्रस्तुत की गई, किंतु अभी तक वांछित सूचनाएं प्रदान नहीं की गई हैं।