आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में बीए बीएससी बायो एवं मैथ एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रा रूहेलखंड विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा कर राजकीय महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपना आवेदन पत्र अपलोड कर उसकी प्रिंट आउट महाविद्यालय में 22 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।
यह सूचना देते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में विगत 6 वर्षों से आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की नगद धनराशि जमा नही होता है और प्रवेश फार्म विक्रय नहीं किया जाता है। प्रवेश के लिए निशुल्क आवेदन करना होगा। मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बाद प्रवेश सुनिश्चित हो जाने पर प्रवेशार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर शुल्क रसीद और परिचय पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।