राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 08/08/ 2022 को आजा़दी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रायें अत्यंत हर्ष एवं उत्साह से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वच्छता ,सौंदर्यीकरण एवं भित्ति चित्र के माध्यम से समस्त भारत के विभिन्न प्रदेशों की कलाकृतियों को रंगों द्वारा महाविद्यालय परिसर को सजाने का कार्य कर रहीं हैं ।
इसी कड़ी में आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बी ए , बीएस सी , बी कॉम की छात्राओं ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ स्मिता जैन ने छात्राओं को स्वाधीनता संग्राम का महत्व ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भारत को आजादी दिलाने में योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राजधन ने महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन की अंग्रेजों भारत छोड़ो के बारे में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्रायें आकांक्षा शर्मा, अनामिका पटेल, धारणा, हर्षिता ,अलीशा रोमान, इरम फरहाना, फरहीन, अलीशा, सिराज ,नमरा, सहजी ,इल्मा आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डॉ वंदना, डॉ संजीव श्रीवास डॉ भावना ,डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ आशुतोष ,डॉ सरिता गौतम ,श्री सीताराम प्रजापति तथा अफसाना खातून मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में दिनांक 10/08/ 2022 को महाविद्यालय से प्रातः 7:30 बजे तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का प्रवेश भी प्रारंभ कर दिया गया है ।