डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में” हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जोरदार तैयारी के साथ बना सैल्फी प्वाइंट संस्थापक डी .पी यादव जी ने किया उदघाटन व तिरंगा यात्रा अभियान का शुभारंभ किया।
डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान में जोरदार तैयारी के साथ सैल्फी प्वाइंट बनाया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक श्री डी. पी यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया साथ ही तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए संस्थापक श्री डी. पी यादव जी ने विद्यार्थियों को देशभक्ति का जज्बा भरते हुए तिरंगे के प्रति दायित्व से परिचय करवाया व तिरंगा हाथ में लेकर देश के प्रति भक्ति भावना भरते हुए भारत माता को नमन किया और हर घर तिरंगा होने के लिए विद्यार्थियों में वितरित करने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी को तिरंगे भेंट किये।
डी.पी यादव जी के साथ शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लीं। महाविद्यालय स्टाफ में श्री ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना,वैभव तोमर, डॉ नीलोफर खान, तृप्ति सक्सेना,गुलनार जमील, विनोद यादव, भूपेंद्र माहेश्वरी, सत्यपाल यादव,डॉ मुकेश राघव, आदि ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया व सैल्फी लीं।
विद्यार्थियों में उन्जिला,अनम,महक,नीरेश,प्रतीक्षा यादव वंदना,हंसना, अर्शीन,सोएवा ,माहीनआदि व राजेश,अजय , सत्यवीर, रविन्द्र, ममता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भी सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लीं और देश के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ ली।
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
प्राचार्या
डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सहसवान