November 22, 2024

आवास विकास स्थिति राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत सातवें दिन महाऔषधि के रूप में प्रमाणित सहजन कि पौधों का रोपण कर पौधरोपण अभियान का समापन किया गया।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने पौधरोपण कार्यक्रम एवं वन महोत्सव समापन स के अवसर पर एनएसएस स्वयसेविओं को गांव गांव में ले जाकर पौधारोपण करने के लिए पौधे वितरित किए। वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव,राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ डाली, एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल,डॉ संजीव राठौर, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी आदि ने एनएसएस पार्क में सहजन के पौधों का रोपण किया तथा उसकी संपूर्ण देखभाल के लिए एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई।

 

कार्यक्रम संयोजक डॉ सरिता यादव ने सहजन का विविध रोगों में होने वाले उपयोग पर प्रकाश डाला तथा उसमें पाए जाने वाले मिनरल्स,विटामिन व अन्य रोग प्रतिरोधक तत्वों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ सचिन राघव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ मिथिलेश, डॉ ज्योति विश्नोई, वीर बहादुर सिंह, गौरव पाली, चेतराम आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *