JANDRASHTI

*वन महोत्सव सप्ताह के छठे दिन एनएसएस स्वयसेविओं ने किया पौधरोपण

 

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेविओं ने रूसा भवन के समीप खाली भूमि पर पौधे रोप कर उसकी सम्पूर्ण सुरक्षा और सम्वर्द्धन का संकल्प लिया।


एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल,वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विश्नोई के नेतृत्व में स्वयसेविओं ने रूसा भवन के समीप खाली भूखण्ड में वाटिका बनाने के लिए झाड़ झंखाड़ को काट कर साफ किया और विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे रोपित किए।डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने प्रत्येक पौधों के संरक्षण के लिए स्वयसेविओं को पौधमित्र बनाया तथा उनके सम्पूर्ण देखभाल की शपथ दिलाई। वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव ने श्रमदान करने वाले सभी स्वयसेविओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।


इस अवसर पर देवांश श्रीवास्तव, एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना,प्रशांत श्रीवास्तव, रितिक कुमार सिंह, गौरव पाली, पायल गिहार, राजीव पाली आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button