JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘सिंगल यूज प्लास्टिक विषय परस्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ विषय पर दिनांक 20 9.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्राचार्य डॉ (प्रो)इंदु शर्मा के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष अमिता उपाध्याय उपस्थिति रही उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्या महोदया ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत में सड़क गलियां एवं शहर को स्वच्छ बनाना है ,साथ ही उन्होंने कहा स्वच्छता ही सेवा है हमारे देश में हमारे जीवन मैं स्वच्छता की बहुत जरूरत है, गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत भी और आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰अनीता सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक किस तरह से हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है सिंगल यूज प्लास्टिक वाली वस्तुएं कूड़े और प्रदूषण का कारण बनती हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश का पुनर्चक्रण नहीं किया जाता है यह नालियों को अवरुद्ध करती है और मिट्टी को भी दूषित करती है जिससे मानव जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰प्रीति वर्मा ने बताया कि प्लास्टिक मानव जीवन में लगातार जहर घोल रही है मानव सुबह से लेकर शाम तक प्लास्टिक का उपयोग करता है जिसे मानव वरदान की तरह समझता है दरअसल वह पर्यावरण पशु और हम सभी के लिए बहुत घातक है।

हिंदी विभाग की डॉ॰उमा सिंह गौर ने कहा कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और महाविद्यालय के आसपास लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सरला देवी,डॉ श्रद्धा श्री यादव ,डॉ इति अधिकारी,डॉ वन्दना,डॉ शिखा,डॉ निशी अवस्थी, निशा, डॉ सोनी आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button