गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय शिविर का प्रारंभ प्राचार्या महोदया के निर्देशन में हुआ। शिविर का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा अपने क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
स्वयंसेविकाएं सना अंसारी, मुस्कान ,सेजल ,प्रीति ,अपूर्वा,निष्ठा आदि ने अपने क्षेत्र के परिवारों को बताया कि यह ठीक प्रकार से देखें कि आपके घर में पानी का रिसाव नहीं हो रहा है।आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें ।पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें ।ब्रश करते समय नल को बंद रखें तथा आवश्यकता होने पर ही खोलें ।
नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न करें ।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने कहा कि अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया कि औद्योगीकरण एवं शहरीकरण के कारण कुओं तथा तालाबों में लगातार कमी होती जा रही है और भूमिगत जल का स्तर गिर रहा है जो भविष्य में जल संकट का कारण बन सकती है। अत: जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है।