November 22, 2024

पंचायतों का डेटा पीडीआई पोर्टल पर कराएं समय से फीड : डीएम

बदायूँः 12 फरवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई) की बैठक आयोजित की गई। जनपद में 1037 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होने निर्देश दिए कि समस्त संबंधित विभाग समन्वय से ग्राम पंचायतों के कार्यों का आंकलन कर पोर्टल पर 577 डेटा पॉइंट्स (387 अनिवार्य) के अनुसार डेटा फीड कराए जाए।

समस्त संबंधित विभागों के डेटा पॉइंट्स ग्राम पंचायतों द्वारा फीडिंग की जानी है तथा खंड विकास अधिकारी को डेटा फीड करवाने हेतु विकास खंड पर नोडल नामित किया गया। उन्होने कहा कि पीडीआई का मुख्य उद्देशय है कि ग्राम पंचायतों का कार्य प्रदर्शन तथा संबंधित विभागों के प्रयासों का आंकलन, क्रिटिकल गैप का चिह्नीकरण कर कार्ययोजना तैयार करना है, जिससे कि सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने की और ग्राम पंचायत बढ़ सके।

ग्राम पंचायतों के आंकलन के अनुसार पूरे देशभर की ग्राम पंचायतों मे स्थान/रैंक प्राप्त किया जाना। रैंक की अनुसार ही ग्राम पंचायत पुरस्कार हेतु पात्र मानी जाएंगी।

क्रियान्वयन विधिः-ग्राम पंचायतों द्वारा डेटा पॉइंट के अनुसार पीडीआइ पोर्टल का प्रश्नों के उत्तर भरे जाएंगे। डाटा का सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत खंड विकास अधिकारी द्वारा डेटा का अध्यन कर जांच करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा।

समस्त विकास खण्डों से डेटा प्राप्त होने के उपरांत राज्य स्तर को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए बलराम कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *