स्काउटिंग के अगले सोपान की तैयारी जारी रख स्काउट-गाइड अपना लक्ष्य प्राप्त करें – पोरवाल
भटेवर में भारत स्काउट गाइड के द्वितीय-तृतीय सोपान शिविर का समापन हुआ
भटेवर, उदयपुर (राजस्थान),दि..02फर., शुक्रवार/मंगल कुमार जैन।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर के द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर का समापन भटेवर स्थित पूराना विद्यालय भवन में शुक्रवार को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विशिष्ट अतिथि सहायक जिला कमिश्नर (गाइड) अशोक प्रधानाचार्य महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर व सहायक जिला कमिश्नर (स्काउट) दुष्यंत नागदा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर एवं जगन्नाथ नागदा संचालक वेद प्रिया विद्यापीठ भटेवर थे।
इसके पूर्व शुक्रवार प्रातः ध्वजारोहण शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने किया। ध्वजारोहण के बाद शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए शिविर संचालक जैन ने कहा कि हमें सबसे अधिक प्रेम अपने आप से होना चाहिए। हम खुद से प्रेम करेंगे तो खुद को व्यवस्थित कर पाएंगे। अपने आप को स्वस्थ और प्रसन्न रखकर ही हम स्काउटिंग के सेवा धर्म को निभा सकते हैं।
शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने बताया कि पांचवें दिन प्रथम प्रहर प्रशिक्षण में शिविरार्थियों को हाइक रिपोर्ट तैयार करना, एक दिवसीय रात्रि शिविर करना व लॉग बुक तैयार करना आदि निर्धारित विषयों का प्रशिक्षण देकर ट्रेनिंग काउंसलर नरेंद्र कुमार औदिच्य, बलवंतसिंह वागरेचा, गोपाल नागदा,करूणा पानेरी,मदुकांता शर्मा, मंगल कुमार जैन,पवन कुमार लोहार, वासुदेव आमेटा ने जांच कार्य किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीईओ पोरवाल ने बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले शिविरों में अगले प्रगति सोपान के लिए स्काउट्स व गाइड्स अपनी तैयारी जारी रखें और स्काउंटिंग में राज्यपाल पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपने आप को तैयार करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अशोक कुंवर ने कहा कि स्काउटिंग में भाग लेकर विद्यार्थी कुशलता पूर्वक अपने जीवन का निर्माण करें तथा वल्लभनगर का नाम रोशन करें।
स्काउट गणवेश का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुंवर ने कहा कि पूर्ण गणेश धारी स्काउट व गाइड में हमेशा सजग व सक्रियता का भाव आ जाता है।
इसलिए हमेशा स्काउटिंग कार्यक्रम में स्काउट्स व गाइड्स को पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहना चाहिए।
प्रधानाचार्य वल्लभनगर दुष्यंत नागदा और वेद प्रिया के संचालक जगन्नाथ नागदा ने भी शिविरार्थियों को संबोधित किया।
शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने पांच दिवसीय शिविर कार्यक्रम से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया।
सचिव वासुदेव आमेटा ने अतिथि स्वागत करते हुए बताया कि वल्लभनगर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के 141 स्काउट्स व गाइड्स ने द्वितीय सोपान व 46 स्काउट गाइड्स ने तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुल 173 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण में भाग लिया ।
अपराह्न में ध्वजावतरण मुख्य अतिथि सीबीईओ पोरवाल ने किया। धन्यवाद एवं आभार सचिव वासुदेव आमेटा ने दिया। राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।