November 22, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला का आयोजन
आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महिला बाल कल्याण समाज (एन् जी ओ) की बदायूँ शाखा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे को नमन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इंदू शर्मा ने की। संयोजन एवं संचालन आई.क्यू.ए.सी कॉर्डिनेटर सरला देवी चक्रवर्ती का रहा। कार्यशाला में वीमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी (एन जी ओ) की प्रेसीडेंट रितु शाक्य ने बताया कि 22 जनवरी 2015 को गिरते बाल लिंग अनुपात और जीवन चक्र निरंतरता में लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना योजना की शुरूआत की गई थी।

योजना का उद्देश्य लिंग आधारित लिंग चयन उन्मूलन को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और बालिकाओं की शिक्षा और भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आई.क्यू.ए.सी कॉर्डिनेटर सरला देवी चक्रवर्ती ने कहा कि बेटियां हमारे राष्ट्र का गौरव है उन्हें समाज मे गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जो शिक्षा द्वारा ही सम्भव है।
वीमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी (एनजीओ) की नगर अध्यक्ष संध्या साहू ने बिना भेदभाव के बेटियों को भी समानता का अधिकार देने की अपील की।

इस अवसर पर वीमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की पूरी टीम मेम्बर्स प्रवेश मौर्या, विनीता, आशा, पूनम, पूर्णिमा, सोनी आदि ने समाज में नारियों का स्थान ,बालिकाओं के लिए शिक्षा का महत्व ,भेदभाव रहित व्यवहार ,नारी सम्मान व पहचान ,समाज में नारी के प्रति सकारात्मक सोच और महिलाओं हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में छात्राओं को व्यापक रूप से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार डॉ इंदु शर्मा, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह, डॉ शुभी, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ निशा साहू, डॉ अनीता सिंह, डॉ पूनम सिंह,डॉ शालू वर्मा, डॉ वंदना, डॉ प्रीती वर्मा, अवनिशा, आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *