November 22, 2024

मतदाता पंजीकरण महा अभियान चलाकर छात्राओं को मतपत्र बनवाने को किया जागरूक
आज दिनांक 7- 2 -2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्य डॉक्टर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में मतदाता पंजीकरण महा अभियान चलाया गया।
प्राचार्य महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान प्रतिशत में हमारा जनपद सबसे नीचे आया है। यह बहुत ही शर्म की बात है, उन्होंने छात्राओं को बताया कि सरकार से सारी सुविधाएं मिल रही हैं।

छात्रवृत्ति मिल रही है स्मार्टफोन भी मिल रहा है लेकिन आपका जो दायित्व है आप उसको नहीं पूरा कर पा रहे हैं,आप अपने अधिकार की बात कर रहे हैं कर्तव्य की बात नहीं कर रहे कि हमारा जो काम है वह भी तो हम करें। सरकार कह रही है कि आप वोट बनवाइए जगह-जगह बीएलओ बैठी है महाविद्यालय में बीएलओ बैठी हैं जो बच्चे इस एरिया में आते हैं वह बीएलओ के पास फार्म भर का अपना वोट बनवाएं और जो अन्य विधानसभा क्षेत्र से आते हैं वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से अपना वोट बनवाएं हर बूथ
पर बीएलओ बैठी हैं।

उप्राचार्य डॉक्टर इंदु शर्मा ने बताया कि मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है यदि हम वोटर आईडी नहीं बनाएंगे तो हम इस अधिकार से वंचित रह जाएंगे इसलिए सभी को अपना वोट बनवाना चाहिए अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग करना चाहिए। कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि लोकतंत्र की पहचान ही मतदाता और मतदान है इसीलिए 18 साल के होते ही आप सभी वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं वोटर कार्ड सभी बनवाए। वोट देना आप सभी का कर्तव्य भी है और अधिकार भी है।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने कहा कि चुनाव नहीं मतदान करें नए भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार डॉ इंदु शर्मा, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ निशी अवस्थी, डॉ सोनी, डॉ शुभी, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ निशा साहू, डॉ अनीता सिंह, डॉ पूनम सिंह,डॉ शालू वर्मा, डॉ वंदना, डॉ प्रीती वर्मा, अवनिशा, आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
संयोजिका/ मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *