November 22, 2024

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर के द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के तीसरे दिन रविवार को स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रथम सत्र में अपने संगठन की स्वतंत्रता का कार्य किया।

दैनिक शिविर निरीक्षण स्काउट व गाइड ध्वज के ध्वजारोहण से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। ध्वजारोहण वरिष्ठ स्काउटर प्रेम चंद जाट ने किया।

इस अवसर पर कैंप लीडर मंगल कुमार जैन ने शिवरात्रियों का वर्णन करते हुए बताया कि जीवन के शुरुआती समय में बचपन और बचपन से ही स्काउटिंग से जुड़े बच्चों को अपना शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास करने में बहुत मदद मिलती है।

जैन ने कहा कि चरित्र-गठन, स्वास्थ्य और बल, कौशल विकास, समाज सेवा और ईश्वर की प्रति-पालन का सतत अभ्यास ये पांचों स्काउट शिक्षा के पांच मूल आधार हैं जो बालचर को अपने जीवन की शुरुआत बनाकर बनाए रखते हैं, अपनी तैयारी के लिए करते हैं। इससे ही वे जीवन में आने वाले संघर्षों से लेकर सफलता तक की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण काउंसलर भरत जणवा, अशोक, पवन आयरनर, करुणा गेनरी, गोपाल नागदा, मंगल कुमार जैन ने स्काउटिंग कला कौशल का अभ्यास करते हुए प्राथमिक चिकित्सा सहायता, भोजन बनाना, आग जलाना, अध्ययन अध्ययन, बीपी के व्यायाम, गा लांगथ आदि विषय पर प्रशिक्षण व्याख्यान के बाद शिविरार्थी स्काउट गाइड की प्रार्थना,नियम, प्रतिज्ञा ध्वज गीत,राष्ट्रगीत,सेवागान,कार्यालय की जांच की। सचिव वासुदेव आमेटा ने सभी का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *