JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

हरी झण्डी दिखाकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता रैली को किया रवाना।

हरी झण्डी दिखाकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता रैली को किया रवाना

बदायूँ : 31 जनवरी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में एवं मा0 जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के क्रम में एक विशाल कुष्ठ रैली का आयोजन श्रीमती सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 पंकज शर्मा के सहयोग से किया गया।

रैली का शुभारंभ श्रीमती सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली महिला चिकित्सालय सीएमओ प्रांगण से रोडवेज होते हुए पुलिस लाइन के सामने से होते हुए वापस जिला अस्पताल के सामने अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई।

रैली में परशुराम विद्या मंदिर के छात्रों एवं अध्यापकों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के पराविधिक स्वयंसेवकगण तथा कुष्ठ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली के अंत में अंबेडकर पार्क में आयोजित की गयी सभा में श्रीमती सारिका गोयल द्वारा सम्बोधित किया गया कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है, अतः कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करते हुए, उन्हें सम्मान से गले लगाने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का संदेश दिया। इसके उपरांत अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया है।

—-

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button