यातायात

सड़क सुरक्षा के लिए एनएसएस एनसीसी की संयुक्त रैली निकाली यातायात नियमों का हुआ प्रशिक्षण

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनसीसी कैडेट्स,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं रोवर्स रेंजर्स ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली। पुलिस लाइन परिसर में एकत्रित हुए छात्र छात्राओं को रैली के लिए राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ डाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रैली में छात्र छात्राओं ने गगनभेदी नारे लगाकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। स्वयसेविओं ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम जनता को भी जागरूक किया।


रैली पुलिस लाइन परिसर से निकलकर भामाशाह चौक से लाबेला चौक, जोगीपुरा होते हुए महाराणा प्रताप चौक, जेल तिराहे से वापस पुलिस लाइन में आई, जहां पर रैली से वापस आए छात्र-छात्राओं का यातायात पुलिस निरीक्षक अब्दुल सत्तार खान ने स्वागत किया और उन्हें यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया। अब्दुल सत्तार खान ने यातायात के विभिन्न चिन्हों एवं ड्राइवर के हाथ देने के संकेतों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बरखा,डॉ नीरज कुमार,डॉ संजय कुमार, दास कॉलेज कर एनसीसी ग्रुप लीडर आयुष कुमार सिंह,राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी ग्रुप लीडर शिवम यादव एवं रूपलमान ने अनुशासन व्यवस्था बनाने व रैली संचलन में सहयोग प्रदान किया।
रैली में अनुष्का शर्मा, राखी, मुकेश, हेमलता,रोहित, अखिल वशिष्ठ, हीरालाल, यामिनी यादव,आकाश, विक्रम, रश्मि, अजय सिंह, सोनू कुमार, सिंटू श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, मोनिका,गरिमा,संध्या,पारुल तोमर, पायल जादौन,प्रिया,प्रशांत श्रीवास्तव, रितिक सिंह, वंदना,नीरज यादव, पारूल यादव,अंजू,स्मृति शँखधार, रिया, ओम शरण, अशफाक, मोहम्मद शोएब, सुखबीर,अजय राठोर, शिखा, विवेक, कपिल वर्मा, दाताराम, आशीष,सविता यादव, प्रतीक्षा तिवारी, जेनब, सोनी,अल्पी शर्मा,मोनिका, कशिश आर्य, भूमिका आर्य, निहारिका आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button