मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत “रोल मॉडल महिलाओं के साथ प्रेरणात्मक संवाद” कार्यक्रम का ऑन लाइन आयोजन किया गया। “रोल मॉडल से मिलती हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा।”- डॉ ममता नोगरिया
आज दिनाँक 28.05.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान” के तहत ऑन लाइन गूगल मीट द्वारा ‘रोल मॉडल महिलाओं के साथ छात्राओं से प्रेरणात्मक संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत छात्राओं ने रोल मॉडल मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्यकार, वरिष्ठ लेखिका एवं पर्यावरण प्रहरी के रूप में विख्यात, लगभग 50 पचास सम्मानो से सम्मानित डॉ ममता नौगरैया जी तथा डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या व कवयित्री व समाजसेविका के रूप में जानी मानी सख्सियत डॉ शुभ्रा माहेश्वरी से संवाद स्थापित किया। अपने अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को दृढ़ निश्चय एवं मजबूत इरादों के साथ अपने व्यक्तित्व को सार्थकता प्रदान करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका सरला ने छात्राओं को बताया कि हर इंसान का कोई न कोई रोल मॉडल ज़रूर होता है। जीवन में सफलता के लिए एक अच्छा रोल मॉडल होना ज़रूरी है, क्योंकि जब कभी आप मायूस होकर रूक जाते है, तो उनके जीवन के संघर्षों को देखकर ही प्रेरणा मिलती है और यही आपके जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
रोल मॉडल डॉ ममता नोगरिया जी ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि जब आप रोल मॉडल की कई अच्छी बातों को फॉलो करने लगते हैं, जैसे- अनुशासन, समय का पाबंद होना, हर समस्या के प्रति पॉज़िटिव नज़रिया रखना, खुद पर भरोसा करना आदि तो जाहिर है कि आप सफलता के बेहद करीब पहुंच जाते हो। आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर लगन एवं निष्ठा से कार्य करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी।
रोल मॉडल मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि सही निर्णय लेना सीखें- जीवन में वही व्यक्ति आगे बढ़ता है जो सही और कठोर निर्णय लेता है।असमंजस की स्थिति में व्यक्ति कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाता है।
प्राचार्या प्रोफेसर वन्दना शर्मा ने कहा कि सफलता का आधार है
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास ।
डॉ निशी अवस्थी ने बताया कि सही रोल मॉडल ही आपको आपके रास्ते से भटकने नहीं देता और नैतिक मूल्यों का भी पालन करने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती ने किया। छात्राओं में कु पलक वर्मा, अनीता, मेहरूनिशा, सलोनी, मेघा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।