अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में आज छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए ताईक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राज्य स्तरीय खिलाड़ी कुमारी प्रिया ने छात्राओं को ताईक्वांडो के बेसिक स्टैप्स से परिचित कराया।प्रिया ने छात्राओं को शत्रु पर विभिन्न प्रकार से प्रहार करने के टिप्स के साथ शरीर मे लोच लाने के लिए कई प्रकार के व्यायाम करने के प्रशिक्षित किया।प्रिया ने बताया कि छात्राएं यदि अभी से अभ्यास करें तो आजीवन उनका शरीर फुर्तीला और सशक्त बना रहेगा जिसका लाभ दुश्मन से अपनी रक्षा करने के लिए किया जा सकता है।
शिविर में विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अंकित पटेल,जिला संगठन मन्त्री चन्द्रजीत यादव,रुचि द्विवेदी,एकता सक्सेना, कोमल मिश्रा,हर्ष मिश्रा, गोविंद शर्मा, पायल आदि ने सहयोग प्रदान किया।