November 22, 2024

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत 30.11.2023 बिंदु देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खुशी ,बबीता, काजल अनुराधा एवं अन्य छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में खुशी को प्रथम स्थान बबीता सक्सेना को द्वितीय स्थान अनुराधा को तृतीय स्थान एवं दीक्षा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है।

इस प्रणाली पर आधारित भारतीय समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाता है।जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें पोस्टर ,प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता,रैली, प्रतिज्ञा एवं मानव श्रृंखला प्रमुख रही ।

चीफ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर इंदू सिंह छात्राओं को संदेश दिया कि मतदान एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा एक समूह, जैसे कि एक मतदाता, सामूहिक निर्णय लेने या आम तौर पर चर्चा, बहस या चुनाव अभियानों के बाद एक राय व्यक्त करने के उद्देश्य से एक साथ इकट्ठा होता है। अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर इति अधिकारी ने छात्राओं को बताया कि स्वीप का तात्पर्य ‘सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन’ सुव्यविस्थत मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी है,वर्तमान में स्वीप अपने तीसरे चरण में है जिसे स्वीप – IIT नाम दिया गया है। स्वीप – IIT का प्रारंभ मई 2015 से माना गया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया कि मतदान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों के लिए अपनी सरकार में अपनी बात कहने और अपने हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों को चुनने का एक तरीका है। मतदान लोगों को उन निर्णयों में अपनी बात रखने का अधिकार देता है जो उनके जीवन को प्रभावित करते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

IMG_20231126_145329-1024x459.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *