November 6, 2024

विकास कार्यों के नाम पर खानापूर्ति ग्रामवासी गांव में जमे कीचड़ से काफी परेशान हैं खेतों में जाने के लिए किसानों को कीचड़ से ही निकलना पड़ता है।

मामला जनपद बदायूं विकास खण्ड उझानी की पंचायत ज्योरा पारवाला का है इसी पंचायत में लगने वाले मजरा मोलिया नगला में एक कच्चा मार्ग वितरोई को जाता है इस मार्ग से सैकड़ों लोग वितरोई के लिए जाते हैं।
इस मार्ग पर खेतों में जाने के लिए किसानों को भी इस कीचड़ से निकलना होता है छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं भी इसी मार्ग पर कीचड़ में होकर खेतों को पहुंचते हैं।
उक्त समस्या को ग्रामीणों ने कई बार लिखित रूप में व मौखिक रूप से मार्ग सही कराने की प्रार्थना ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदारों से की लेकिन जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
आरोप है कि विकास कार्यों के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है, देखना ये होगा कि क्या उच्च अधिकारी इस समस्या का समाधान करा जिम्मेदारों की लापरवाही बरतने पर रोक लगा पाएंगे।
IMG_20231202_082838-459x1024.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *