बदायूँ : 16 अगस्त। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा सआदतगंज का निरीक्षण किया। विद्यालय में पीछे की बाउंड्री न होने पर डीएम ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल बनवाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बच्चों से किताबे पढ़वाई, गिनती-पहाड़े सुने व उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल के उत्तर श्यामपट पर हल कराए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सभी बच्चे नियमित रूप से ड्रेस में विद्यालय आएं और मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करें, अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन करें।
उन्होंने शिक्षण व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि पढ़ाई के प्रति गंभीर होकर बच्चों को शिक्षा दी जाए। शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाएं। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाए जाएं। विद्यालय में ं 164 के सापेक्ष 110 विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली। डीएम ने शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के भी निर्देश दिए हैं।
—–