बदायूँ : 16 अगस्त। उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार को को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, उसके उपरान्त कृषि विभाग, द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में चिरंजीव सिंह पटेल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी नगर पंचायत गुलड़िया द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर बिजली घर बनवाने की मॉग रखी जिसपर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम ने अश्वासन दिया की पत्रावली शासन को प्रेषित कर दी गयी है शासन से पत्रावली स्वीकृत होने पर ग्राम गुलड़िया में बिजली घर का निर्माण कार्य सुरू कर दिया जायेगा साथ ही चिरंजीव सिंह पटेल ने ग्राम में आवारा गाय व साड़ को पकडवानें के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से ग्राम गुलड़िया नगर व किसरूआ व खेड़ सिताबनगर की भूमि पर गौशाला बनवाने एव पशु चिकित्साधिकारी गौशाला में एक गाय को प्रतिदिन रू0- 30/-का राशान दिया जाता है।
महीपाल सिंह ग्राम रामनगर नाधा विकास खण्ड़ दहगवॉ ने बताया कि ग्राम दानपुर एवं वि0ख0 सहसवान में गड़ी के मन्दिर के पास एक-एक बिजली घर की मॉग की है जिसपर अधिशासी अभियन्ता बिद्युत द्वारा कहा गया है यदि जनपद को शासन से स्वीकृत मिलने के उपरान्त ही बिजली घर लगवाने की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
मत्स्य अधिकारी द्वारा कृषक बन्धुओं को तालाब के बारे में जानकारी दी जो किसान भाई मत्स्य तालाब लेना चहाते है वह अपना आवेदन कार्यालय में कर सकते है, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निरीक्षक द्वारा आम व अमरूद्व के बाग के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि जो किसान भाई आम व अमरूद्व का बाग लगाना चहाते है वह निःशुल्क पौधे विभाग से प्राप्त कर सकते है।
जिला गन्ना अधिकारी बदायूँ द्वारा गन्ना सर्वे की जानकारी कृषक भाईयों को दी किसान भाई अपने-अपने गन्ने के खेतों का सर्वे करा चुके होगें जिन कृषक भाईयों द्वारा गन्ने का सर्वे नही कराया हो वह भी तत्काल करा ले, जिससे गन्ना पराई स़त्र में किसान भाईयों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक बन्धुओं को बताया कि जनपद के 15 विकास खण्ड़ो में राजकीय कृषि बीज भण्डरों पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कैम्प लगाकर कार्य किया जा रहा है, आपत्र या किसी कारण वश पी0एम0 कि0 सम्मान निधि नही आ रही है वह कृषक भाई विकास खण्ड़ पर दिखा सकते है साथ में यह भी बताया कि धान की फसल में किसान भाइयों की फसल में किसी प्रकार की बीमारी आती है।
तो किसान भाई कृषि वैज्ञान केन्द्र उझानी/दातागंज में डाक्टरों से बीमारी के बारे मे जानकारी प््राप्त कर कीट नाशक दवा का फसल में प्रयोग कर जिससे फसल को नष्ट होने से बचाया जा सकता है जनपद के समस्त वि0ख0 पर राजकीय बीज भण्डार व कृषि रक्षा इकाई पर दवायॉ उपलब्ध है।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।
—–