आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में कैप्टन इन्दु शर्मा के निर्देशन में “ट्री प्लांटेशन पखवाड़ा” के तहत महाविद्यालय परिसर में एनसीसी के कैडेट्स ने पौधारोपण किया। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने केडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण के आधार स्तंभ के समान हैं।पेड़ो के विना स्वस्थ जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।
अतः सभी को संकल्प के साथ पेड़ो को लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।कैप्टन इन्दु शर्मा ने बताया कि हमारे ऋषि मुनि भी पेड़ों की महत्ता से अच्छी तरह से परिचित थे तभी तो उन्होने “एक वृक्ष को दस पुत्रों के बराबर “कहा है।इस अवसर परसोनिया,दीक्षा,शिवानी,लक्ष्मी,वैष्णोदेवी,शीतल,भूमिका,कविता आदि कैडेट्स छात्रायें उपस्थित रही।