सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा एक जुलाई से सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने वैष्णवी शर्मा और मुस्कान गुप्ता के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, कचरा निस्तारण, जैविक खेती आदि के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वन विभाग की रेंज अधिकारी आकांक्षा गुप्ता ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जागरूकता अभियान के उद्देश्य से सभी को परिचित कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के वालंटियर से आह्वान किया कि जल,जंगल और जमीन को बचाने के लिए वे आगे आएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का अंधाधुंध दोहन होने के कारण मानव का अस्तित्व खतरे में है जिसे पर्यावरण संरक्षण के द्वारा ही बचाया जा सकता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि असंतुलित विकास की होड़ विनाश को आमंत्रण दे रही है। इसे रोके बिना विश्व सुरक्षित नहीं रहेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मानसून के आने के बाद वृक्षारोपण के लिए जन जन के अंदर दीवानगी पैदा करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना संकल्पित है। डॉ जायसवाल ने पौधारोपण, जैविक खेती और वर्षा जल संचय के साथ स्वच्छता की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारिका शर्मा ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ राजधारी यादव, डॉ दिलीप वर्मा, सुहानी गुप्ता, नीलम प्रजापति, राजा शर्मा, इसराक अहमद, कुमारी रिज़वी, स्नेहा, शिल्पी, गौरव आदि ने सहयोग किया।