JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

द्वितीय एकदिवसीय शिविर में रैली निकाल नशा मुक्ति के लिए किया जनजागरण।

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया तथा युवा वर्ग में व्याप्त नशा की लत से मुक्ति हेतु 300 छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर जनजागरूकता अभियान चलाया।


अभिगृहित ग्राम नरऊ बुजुर्ग, रसूलपुर और पड़ौआ में स्वयंसेवीओ ने डोर टू डोर सर्वेक्षण कर नशा के गिरफ्त में फंसे युवा व अन्य नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें नशा से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबिता यादव एवम नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में स्वयंसेविओं ने महाविद्यालय परिसर से आवास विकास, बाबा कॉलोनी होते हुए डीएम चौराहे तक रैली निकाली। रैली में मादक पदार्थों के निषेध से संबंधित नारे लगाए गए।
महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि किशोरावस्था से ही मादक पदार्थों से दूर रहने का प्रयास किया जाता है इस अवस्था में मादक पदार्थ के आकर्षण में फंसने वाला युवा आजीवन अपनी जिंदगी को नर्क बना देता है। डॉ अनिल कुमार ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति की शारीरिक मानसिक और आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है। डॉ सतीश सिंह यादव ने कहा कि मादक पदार्थों का गुलाम बनना भी एक प्रकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव है जो व्यक्ति को अपराध की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

डॉ संजीव राठौर और डॉ प्रेमचंद चौधरी ने नशा से मुक्ति के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जीवन में कोई कार्य संभव नहीं होता है यदि हम ठान लें तो बहुत सी बीमारियों का कारण मादक पदार्थ का पूर्णतया त्याग कर सकते हैं।
इस अवसर पर सचिन कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ संजय कुमार डॉ गौरव कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, बंटी सागर, रोहित, राजा शर्मा,बन्टी सागर, अंजलि, कशिश आर्या,अंशिका सोलंकी, नीतूशर्मा राखी,अम्बिका शाक्य,ज्योति, सृष्टि भारती, प्रशान्त, पुष्पेन्द्र प्रताप आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button