गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में सप्त दिवसीय शिविर का द्वितीय दिन आयोजित किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम मां शारदे को नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल विकास हेतु योग प्रशिक्षण के लिए श्रीमती मीरा सिंह ने कैंप में सेविकाओं को बताया कि हम लोग अपने मन ,मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं साथ ही उन्होंने सेविकाओं को प्राणायाम एवं कुछ महत्वपूर्ण योग बताएं। बौद्धिक सत्र के दौरान महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बदायूं जिले की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा मिश्रा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं।
उन्होंने छात्राओं को सफल होने का मूल मंत्र बताया कि महिलाओं में सहनशीलता की आवश्यक है, सही का सामना करें एवं अनुचित का विरोध करें । प्राचार्या महोदया ने बताया बताया कि महिलाओं को सशक्त होने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग ना करें बल्कि महिलाओं को अपनी शक्ति का प्रयोग सही दिशा में करना चाहिए। महिला सशक्तिकरण पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरीशा, स्नेहा गुप्ता को द्वितीय स्थान तथा प्रिया एवं दीक्षा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए घोषित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने कहा सशक्तिकरण के लिए छात्राओं को स्वयं पर आत्मनिर्भर होना समाज के विकास के लिए अति आवश्यक है ।डॉ अनीता सिंह ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिससे वह सही और गलत की पहचान कर सकें।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।