November 6, 2024

बदायूं : 17 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं के नवीन ऑडिटोरियम में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने 55 युवाओं एवं अतिथि वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया।

   जी 20 विषय पर इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास, पर्यावरण, जल संरक्षण एवं स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सकारात्ममक कार्य करने होंगे जिससे उनकी और देश की आर्थिक समृद्धि का विकास होगा, उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक पटल पर तीव्र गति से विकसित ही रहा है, जिससे देश को नए आयाम मिलेंगे।उन्होंने कहा की युवा अपने में अधिक से अधिक कौशल विकसित करें ताकि वह स्वयं का सर्वांगीण विकास कर सकें, उन्होंने नमामि गंगे परियोजना द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में कर रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

   जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने विकास के लिए कार्य करें, तथा देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दें, उन्होंने कहा कि यह युग आर्थिक विकास और पर्यावरण क्रांति का है अतः युवा विश्व पटल पर देश के लिए अपना सक्रिय योगदान करें।

   अध्यक्षता करते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने इस जिला युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यह युग युवाओं का युग है, जिस तरह भारत वैश्विक पटल पर उभर कर आज आगे आ रहा है, उससे यह सिद्ध होता है कि भविष्य में हमारा देश विश्व गुरु बनकर आर्थिक रूप से और मजबूत होगा।उन्होंने युवाओं को स्वतः रोजगार से जुड़कर आर्थिक विकास करने की सलाह दी।

   कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की विशेष योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त जनपद के युवा एकत्र होकर राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु अपनी अपनी राय को प्रस्तुत कर , राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करेंगे।

   इस जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम को प्रमुख रूप से इग्नू के जिला नोडल अधिकारी डॉ संजीव राठौर, डॉ बबिता यादव, डा सतीश यादव, प्रो विकास यादव, डा राहुल कुमार, डा रूचि द्विवेदी, डा पूर्णिमा गौड़, डा इति अधिकारी, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह,रवेंद्र पाल सिंह, अहमद परवेज, अर्जुन सिंह, हरिमोहन यादव, कोमल, अवनीश सोलंकी, संजीव श्रीवास्तव, धीरेन्द्र पाल, ओंकार सिंह, श्री सुरेश सिंह, श्री सीपी सिंह, अमरदीप राठौर, आदि अतिथियो ने संबोधित किया।

   इस अवसर पर माधव सिंह, सुनील कुमार, विक्रम पुरी, प्रशांत माहेश्वरी, कमलेश देवी, रोली देवी, प्रसून सक्सेना, तिलक सिंह, ओमपाल, शैलेश कुमार, प्रशांत सिंह, आभिषेक सिंह, ऋषभ सिंह , मनीष कुमार आदि युवाओं का सहयोग रहा

   कार्यक्रम का संचालन अमरदीप राठौर एवं डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव द्वारा अतिथियों एवं 55 युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *