JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

रोवर रेंजर शिविर का समापन, बेस्ट रोवर बने आशीष कुमार ज्योति बनी बेस्ट रेन्जर।

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आज समारोहपूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह के पूर्व रोवर रेंजर की प्रत्येक टोलियों ने टेंट,टावर, गेट, झांकी आदि का प्रदर्शन कर बिना बर्तन के भोजन बना कर सबको परोसा साथ ही प्रत्येक टोली की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


मुख्य अतिथि भारतीय स्काउट गाइड संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
मुख्य अतिथि सक्सेना ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी सहज भाव से समाजसेवा करते हुए जीवनयापन करना रोवर रेन्जर की विशेषता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा,समाज की सेवा और मनुष्य की सेवा ही ईश्वर सेवा है। सभी टोलियों के टेन्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि ने विजेता टोलियों की घोषणा की, जिसमें रोवर्स में प्रथम स्थान भगत सिंह टोली को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान चंद्रशेखर आजाद टोली रही। वही रेंजर्स में लक्ष्मीबाई टोली को प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। दूसरे स्थान पर अनुपम टोली रही, जबकि तीसरा स्थान संयुक्त रूप से संगम एवं फ्लाइंग वर्ड टोली को मिला।


तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन में रहते हुए सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोवर्स रेंजर्स को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर पुरस्कृत किया गया। बेस्ट रोवर आशीष कुमार और बेस्ट रेंजर ज्योति का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। रोवर लीडर डॉ नीरज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने मुख्य अतिथि महेश चन्द्र सक्सेना एवम प्रशिक्षक असरार अहमद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबिता यादव एवम डॉ दिलीप वर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ अनिल कुमार,डॉ हुकूम सिंह डॉ पवन शर्मा, डॉ संजीव राठौर, डॉ सचिन कुमार, डॉ संजय कुमार , डॉ शशिप्रभा, डॉ प्रेमचन्द चौधरी,डॉ ज्योति विश्नोई आदि सभी प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button